चुनाव अधिकारी को हटाया, घर-घर संपर्क, बैठकें और पार्टियां
उदयपुर। चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बाद कल शाम से शुरू हुआ घर-घर प्रचार जोर-शोर से चल रहा है तो छात्रों की बाड़ाबंदी की रणनीति भी तैयार की जा रही है। तीनों छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने यूनिवर्सिटी रोड स्थित वाटिकाओं के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर पीछे के गेट खोल रात भर पार्टियों का आनंद लिया। उधर शिकायत पर कुलपति ने मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. विनोद अग्रवाल को हटाकर रजिस्ट्रार आरपी शर्मा को कार्यभार दिया।
लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को सख्ती से लागू करने के आदेशों का इतना असर हुआ कि कॉलेज के बाहर रैलियों और वाहनों, होर्डिंगों पर रोक लग गई, लेकिन छात्र संगठनों के छिपे हुए खर्चों पर कोई रोक नहीं लग पाई।
हर छात्र तक पहुंचने की कोशिश : घर-घर संपर्क के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रत्याशी हर छात्र तक पहुंचने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। जहां नहीं पहुंच पाए, वहां मैसेज वॉइस कॉल या वाट्सअप के माध्यम से पहुंचाए। फेसबुक पर अपने घोषणा पत्र डाल रहे हैं। घोषणा पत्र की कॉपी वाट्सअप पर पहुंचा रहे हैं।
बड़े नेता की नजऱें : छात्रों के चुनाव में दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं की नजऱ है। कल रात यूनिवर्सिटी रोड पर भी इन पार्टियों के अग्रिम संगठनों युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेता पार्टियों के इंतज़ाम देख रहे थे।
मतदान की तैयारी पूरी : यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है परिचय-पत्र भी बांटे जा चुके हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद अग्रवाल ने बताया कि सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में कुछ छात्र मतदाताओं की संख्या 10834 है जिसमें आट्र्स में 2836, कॉमर्स में 4069, लॉ में 1048 व् साइंस कॉलेज में 2881 है। अग्रवाल ने बताया कि कुल 24 पोलिंग बूथ बनाए गए है जिसमें 4 लॉ कॉलेज, 6 आट्र्स कॉलेज, 6 साइंस कॉलेज व आठ कॉमर्स कॉलेज में लगाए गए हैं। हर बूथ पर प्रत्याशियों के एक-एक एजेंट को बैठने की अनुमति दी गई है।
कानून-व्यवस्था के खास प्रबन्ध : पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बां ने बताया कि विभिन्न महाविद्यालयों तथा विश्वाविद्यालयों में शनिवार को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के दौरान चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन कराने एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 पुलिस उपाधीक्षक, 13 पुलिस निरीक्षक, 20 पुलिस उप निरीक्षक/सहायक पुलिस निरीक्षक एवं 253 पुलिस हैड कांस्टेबल/कांस्टेबल सहित महिला कांस्टेवबल का जाब्तान तैनात रहेगा।