उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फेकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट में प्रथम सत्र के विद्यार्थियों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन धूमधाम से हुआ। उत्साह से परिपूर्ण यह आयोजन नव नामांकित प्रथम सत्र के विद्यार्थियों को महाविद्यालय के परिवेश में स्वयं को सहज बनाने में सहायक रहा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने जूनियर छात्र-छात्राओं को स्वागत तिलक लगाकर किया। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट की डीन प्रोफेसर महिमा बिड़ला ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को महाविद्यालय एवं उसके कोर्स का अधिकतम उपयोग करने के बारे में सुझाव दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ तैयार रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता थी। प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण में रैम्प वॉक, द्वितीय मंे टैलेन्ट राउन्ड एवं तृतीय चरण में प्रश्नोत्तरी राउन्ड का संचालन हुआ। कार्यक्रम के दौरान कृति, मीनाक्षी, दीपशिखा, अनुश्री, प्रियंका, अंकित आदि छात्र-छात्राओं ने मनभावन नृत्य प्रस्तुतियां दी। नवागंतुक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए।
मिस्टर फ्रेशर का ताज विरेन्द्र सिंह शक्तावत एवं मिस फ्रेशर का ताज करिश्मा आडवाणी को पहनाया गया। बेस्ट पर्सनैलिटी का पुरस्कार सुषमा दीक्षित एवं सिकन्दर सिंह, बेस्ट एटीट्युड अभिषेक कुमावत तथा बेस्ट प्रोफाईल का पुरस्कार इति जैन को दिया गया। दीपशिखा भाटी एवं जसराज चतुर्वेदी को बेस्ट एपियरेन्स का पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डा. सुभाष शर्मा, शिवानी कावड़िया एवं निधि नलवाया ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन धर्मेश मोटवानी एवं दिशा फत्तावत ने किया।