यूआईटी पुलिया क्षतिग्रस्त, पीछोला के गेट बंद
उदयपुर। बारिश का क्रम फिलहाल रुक गया है वहीं मौसम विभाग के अनुसार भारी वर्षा की संभावना है। जलाशयों में पानी आने का क्रम भी कुछ कम पड़ा है। स्वरूप सागर के गेट बंद कर दिए गए हैं वहीं यूआईटी पुलिया से निरंतर पानी निकलने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
तीन दिन में हुई बारिश ने उदयपुर के नदी-तालाबों, झीलों की प्यास बुझा दी है। झीलें लबालब हैं। फतहसागर का जल स्तर 12 फीट 3 इंच हो चुका है। इसकी कुल भराव क्षमता 13 फीट है। सिंचाई विभाग के अनुसार सीसारमा से पानी की लगातार आवक को देखते हुए पीछोला में 2 फीट पानी कम किया गया है। अभी पीछोला का जल स्तर 9 फीट है। स्वरुप सागर के गेट आज सुबह 11 बजे बंद कर दिए गए। सीसारमा से पानी की आवक बरकरार है। मदार बड़ा तालाब छह इंच ओवरफ्लो है जबकि छोटा मदार 2 इंच ओवरफ्लो है। फतहसागर में आने वाली मदार नहर हेड पर चार फ़ीट तीन इंच और टेल पर दो फीट छह इंच है। उदयसागर एक फीट ओवरफ्लो है। जयसमंद में अब तक 13 फीट पानी आ पाया है, जबकि इसकी भराव क्षमता 27 फीट है।