हाथी और शहीद पार्क में चल रहा है काम
उदयपुर। नगर निगम की ओर से प्रतिवर्ष लगने वाले दीपावली दशहरा मेले में इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय प्रतिभाओं के साथ बॉलीवुड के कलाकारों को भी बुलाया जाएगा। साथ ही हाथी वाले पार्क में अंडर ग्राउंड पार्किंग का काम होने के कारण डोलर व बड़े झूले नहीं लग पाएंगे।
गुरुवार को सांस्कृतिक समिति की बैठक में निर्णय किया गया कि 14 से 23 अक्टूबर के बीच नगर निगम परिसर में ही मेला आयोजन होगा। दस दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों में मेले के पहले दो दिन स्थानीय प्रतिभाएं कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। दो दिनों में पन्द्रह तारीख स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिये होगी। 16 अक्टूबर को स्टार सिंगर नाइट, 17 को बालीवुड नाइट, 18 को कवि सम्मेलन, 19 को लिटिल चैम्प व लाफ्टर नाइट तथा 20 को पंजाबी नाइट कार्यक्रम होंगे। 21 व 22 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगे लेकिन मेला विधिवत रहेगा। मेले का समापन 23 अक्टूबर की शाम आतिशबाजी के साथ होगा।
पिछले दिनों हुई बोर्ड की बैठक में पंचायतीराज मंत्री और शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि नगर निगम परिसर में इस बार जगह की कमी है। मेला यहीं आयोजित करना है तो छोटे स्तर पर किया जाए और बजाय बाहर के महंगे कलाकारों को बुलाने के स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया जाए जिससे पैसा बचेगा। सांस्कृतिक समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय परिभाओं को दो दिन ही मौका दिया जाएगा बाकी दिनों यथावत हर वर्ष की भांति कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
जगह की कमी : नगर निगम परिसर जहाँ पर हर वर्ष मेला आयोजित किया जाता है इस बार यहां हाथी वाले पार्क में अंडर ग्राउंड पार्किंग का कार्य चल रहा है जहां पर हर वर्ष झूले लगाए जाते हैं और शहीद स्मारक पार्क में भी म्यूजियम का कार्य जारी है वहां दुकानें लगाई जाती हैं। पीछे की तरफ भी निर्माण कार्य काल रहा 7 सांस्कृतिक अध्यक्ष समिति हेमलता शर्मा का कहना है कि मेला नगर निगम परिसर में आयोजित करना सभी समिति अध्यक्षों का निर्णय है। जगह की कमी है इस वजह से बड़े डोलर और झूले नहीं लगाए जाएंगे तथा दुकानों में भी कमी की जाएगी। दस दिन तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाहर से कलाकारों को बुलाने का निर्णय भी सभी पार्षदों का है। गौरतलब है कि हर वर्ष मेले में आने वाली भीड़ की वजह से पार्किंग और यातायात की समस्या के चलते पूर्व प्रशासन भी मेले को अन्यत्र आयोजित करने का सुझाव दे चुका है। इस वर्ष और अधिक जगह की कमी से यह समस्या और अधिक होगी।