सेलिब्रेशन मॉल में झरने से भरा पानी
उदयपुर. दूर से देखने पर लगा कि पानी भरा है। पानी में किसी के कूदने के दृष्य साकार हो रहे थे तो कोई किनारे चल रहा था। सचमुच झरना दिख रहा था, लेकिन नजदीक जाते ही हकीकत से वास्ता हुआ तो आचर्य में पड़ गए।
दूसरा नजारा एक कलाकृति को अलग-अलग एंगल से देखने पर हर बार नई कृति लग रही थी। सेलिब्रेशन मॉल में ऐसा ही विस्मयकारी नजारा उदयपुराईट्स को कुछ दिन और देखने को मिलेगा।
गत दिनों दुनिया के मषहूर और गिनीज वर्ल्ड रिकार्डधारी और थ्री-डी चित्रकार लीमनेष ऑगस्टाइन 47 दिवसीय ‘लाइव थ्री-डी रोड ट्रिप’ यात्रा के दौरान सेलिब्रेशन मॉल आए थे और उन्होंने यह कलाकृतियां बनाई जिसे देखने कला मर्मज्ञों सहित आमजन भी उमड़ रहे हैं। दो दिन तक शहर में रहने के दौरान ऑगस्टाइन ने इसमें रूचि रखने वालों को कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया, जिसमें करीब 25 जनों ने अपनी तुलिका को नए आइडिये से चलाने का मानस बनाया। उन्होंने बताया कि थ्री-डी पेंटिंग यूरोपीय देषों में खासी लोकप्रिय है।