Udaipur. पारा निरंतर नीचे गिरने से मौसम में ठंडक का प्रभाव है और रात को ठंड बढ़ गई है। ठंडी हवाएं चलने से हालांकि दिन में भी कभी कभी धूजणी छूट जाती है लेकिन फिर भी धूप से कुछ राहत भी मिल ही जाती है। अमूमन रात को 10 बजे बंद होने वाले बाजार 9 बजे और 9 बजे बंद होने वाली धानमण्डी 7.30-8 बजे तक बंद हो जाती है। स्कूलों में छुट्टियां होने से जरूत बच्चोंल और उनकी माताओं को फिलहाल राहत है लेकिन नए वर्ष में ठंड का असर बढ़ने की आशंका के चलते परेशानी हो सकती है। सबसे ज्यादा ध्या न ही वृद्ध और बच्चों को ही रखना होता है। घर वाले भी जब बाहर निकलते हैं तो बच्चों को पूरी तरह कपड़ों में लपेट कर निकलते हैं।
Udaipur news
udaipurnews