महिलाओं के इंडियन एंड वेस्टर्न एक्सक्लूसिव फैशन फ्यूजन शोरूम,
आईएनसी शूज रेंज की श्रृंखला, एप्पल का साउथ राजस्थाान में पहला सर्विस सेंटर
उदयपुर। पंचवटी स्थित आरके मॉल में आज तीन शोरूम्स का एक साथ उद्धाटन हुआ। इसमें पहला शोरूम महिलाओं के लिए इंडियन एंड वेस्ट र्न आउटफिट्स का फ्यूजन, शूज की रेंज के लिए आईएनसी एवं तीसरा साउथ राजस्था न में पहला एप्पेल के सर्विस सेंटर शामिल हैं। तीन अलग अलग कार्यक्रमों में विभिन्नथ अतिथियों ने शोरूम्सर का उदघाटन किया।
फ्यूजन का उदघाटन रिद्धिमा खमेसरा, भुवनेश्वरी शक्तावत, शिल्पा व रुचिका चौधरी ने किया। स्काईलार्क आरके मॉल के निदेशक दीपेश कोठारी ने बताया कि मॉल में देश की ख्याति प्राप्त महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय स्तर के आधुनिक वस्त्र निर्माता कम्पनी क्रिएटिव लाइफस्टाइल प्रालि ने वर्ष 2006 में 109*F (एक सौ नौ डिग्री फारेनहाईट) एवं फ्यूजन बिट्स ब्राण्ड से महिलाओं के आधुनिक वस्त्रों की एक विशाल श्रृंखला की शुरूआत की। कम्पनी के देश में ख्याति प्राप्त रिटेल शोरूम में ब्राण्ड के वस्त्रों सहित स्वंय के आटलेट भी बाजार में है। उसी कड़ी में आज आरके मॉल में उद्घाटन हुआ। शोरूम में महिलाओं के आकर्षक एवं नवीनतम डिजाईन के परिधान उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कम्पनी को वर्ष 2007-08 में सर्वश्रेष्ठ नवोदित ब्राण्ड, वर्ष 2009 में एशिया रिटेल कांग्रेस ने रिटेल एक्सीलेंस के लिए विशेष जूरी अवार्ड से, 2010 में वाशी में इनोरबिट मॉल में सर्वश्रेष्ठ महिला परिधानों के लिए तथा वर्ष 2012 में एक अन्य अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आईएनसी फाइव का उदघाटन
दूसरे कार्यक्रम में देश की ख्यातिप्राप्त जूता निर्माता कम्पनी रिगल फुटवियर प्रालि ने अपने प्रतिष्ठित ब्राण्ड आईएनसी 5 मॉल में शोरूम खोल शहर में अपने उत्पाद की बिक्री शुरू की। शोरूम का शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, ऐश्वर्या कॉलेज की प्रबंध निदेशक सीमासिंह, नंदिता चौकसी, मंजीत बंसल, एनआईसीसी की डॉ. स्वीटी छाबड़ा, ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट की श्रद्धा गट्टानी ने दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया।
मॉल के निदेशक राजू कोठारी ने बताया कि शू निर्माता कम्पनी रिगल ने 1999 में आईएनसी फाइव नामक कम्पनी की शुरूआत की। जो मुख्यत: युवतियों एवं बच्चियों को लक्ष्य बनाकर उनकी पसन्द को ध्यान में रखकर नित नयी डिजाइन के फुटवियर बाजार में उतारे। शोरूम में भी उसी प्रकार के उचित दामों में नवीनतम डिजाईन के फुटवियर उपलब्ध रहेंगे। देश में इस कम्पनी के 40 से अधिक शोरूम एवं 225 से अधिक शॉप-इन-शॉप में इसके उत्पाद मौजूद है। महिलाओं एवं बच्चियों के नवीनतम डिजाइन के फुटवियर को इस प्रकार से डिजाईन किया है कि वे दूर से ही दूसरों को आकर्षित करते हैं। आईएनसी फाइव फुटवियर के अलावा एक्सेसरिज, बेग्स, इत्यादि का भी निर्माण आधुनिक डिजाईन में करती है, जो कि एक्सलूजिव शोरूम में उपलब्ध हैं। गत 57 वर्षो से नवीनतम डिजाईन के जूतों का अनुभव रखने वाली यह कम्पनी 5 प्रकार मंत्रों सेक्सी, स्मार्ट, सोफेस्टिकेटेड, स्टाइलिंग व फिट का प्रतिनिधित्व करती है। कम्पनी ने गुणवत्ता के साथ कभी समझौता नहीं किया और यही कारण है कि इसके बनाये फुटवियर दीर्घावधि तक साथ देते हैं।
एप्पल का अधिकृत सर्विस सेन्टर
आरकेमॉल में विश्व में सर्वश्रेष्ठ मोबाइल, आईफोन, आईपैड, मेक निर्माता कम्पनी एप्पल का अधिकृत विपणन एवं सर्विस सेन्टर का आईटी सेक्टर के अग्रणी उद्यमी एवं तायल सोफ्टवेयर के मनोज अग्रवाल ने उद्घाटन किया। मॉल के निदेशक कोमल कोठारी ने बताया कि यहां शोरूम के खुल जाने के बाद एप्पल धारक ग्राहकों को अब उसकी सर्विस के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। इस शोरूम में सर्विस के अतिरिक्त ग्राहकों के नये उत्पाद मिल पाएंगे। एप्पल उत्पादों के उपयोग में आने वाले सोफ्टवेयर का निरन्तर नवीनीकरण होता है। उसे भी इस अधिकृत सेन्टर से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। एप्पल मोबाइल में आने वाली छोटी से छोटी परेशानी को लेकर उपभोक्ता पेशोपेश में पड़ जाता है लेकिन अब इस सेन्टर के खुल जाने के बाद उपभोक्ताओं को काफी राहत मिल पायेगी।