त्योहारों के कारण प्रभावित रहेगा कार्य, छुट्टियों के चलते ठप रहेगा कामकाज
उदयपुर। त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर का पहला सप्ताह पूरा छुट्टियों से भरपूर रहेगा। लगातार छुट्टियों के चलते पहले सप्ताह में ही बैंको में चार दिन का अवकाश रहेगा। जिलेभर के बैंकों में करोंड़ों का लेनदेन प्रभावित होगा। बैंकों में लगातार छुट्टियों के चलते उपभोक्ताओं को काफी असुविधाओं को सामना करना पड़ेगा। साथ ही निजी बैंकों ने भी अपने-अपने स्तर पर छुट्टियां निर्धारित कर दी हैं। एक के बाद एक छुट्टियों ने बैंक उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ा दी है। बैंक प्रबधंक उपभोक्ताओं के निराकरण की बात कह रहे हैं।
छुट्टियों से पहले बैंकों से रुपए निकालने व जमा कराने के लिए काफी लंबी कतार लगी रही और उपभोक्ता शाम तक बैकों से संबंधित कामकाज में लगे रहे। सरकारी ही नहीं गैर सरकारी बैकों में भी उपभोक्ताओं की खासी भीड़ रही। शहर के एसबीआई शाखा के एमके जोशी ने बताया कि छुट्टियां होने के बावजूद एक विंग बनाई गई है जो एटीएम का पूरा ध्यान रखेगी। छुट्टियों के दौरान एटीएम में समय-समय पर पैसे डाले जाएंगे। सभी बैंकों ने छुट्टियों की तैयारी कर रखी है। बताया गया कि इस बार एटीएम में हर बार की अपेक्षा ज्यादा रकम डाली जाएगी ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो। दूसरी ओर लेन-देन ज्यादा होने पर एटीएम में भी समस्या सामने आ सकती है। माह के पहले सप्ताह में शासकीय कार्यों सहित बैंक संबंधी कार्यों के लिए भले ही आमजनों को काफी दिक्कतें हों, लेकिन सरकारी कर्मचारियों की चांदी रहेगी। अवकाश के कारण शासकीय दफ्तरों में भी इन दिनों सन्नाटा रहेगा।
इसलिए ठप कामकाज : बैंकों में दो अक्टूबर को गांधी जयंती, तीन अक्टूबर को दशहरा, चार को शनिवार के कारण आधे दिन बैकं खुलेंगे और पांच को रविवार का अवकाश रहेगा। इस दिन चांद दिख गया तो छह को बकरीद का अवकाश रहेगा।