बड़ी के समीप नेचर एडवेंचर का होगा अनुभव
उदयपुर। वन विभाग एवं पर्यटन विभाग के साझे में उदयपुर के बडी़ जलाशय के नजदीक प्रकृति के बीच रहने की अनूठी शुरुआत की गई है। यहां प्रकृति प्रेमियों को ‘ नेचर एडवेंचर’ का अनूठा अनुभव मिलेगा।
इस अभिनव कदम के लिए पर्यटन विभाग की ओर से दस लाख की स्वीकृति दे दी गई है जिससे प्रकृति के बीच ठहराव एवं भ्रमण के लिए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि एक से 6 अक्टूबर की अवधि के लिए प्रारंभिक तौर पर बुकिंग का कार्य आरंभ किया गया है। पर्यटन एवं वन विभाग के साझे में पर्यटकों को ब्रोशर एवं स्वागत केन्द्रों से जानकारी दी जा रही है। पर्यटकों के लिए बने स्थल ‘फोरेस्ट केम्प बडी़’ के लिए 10 अस्थाई आवास निर्मित कराए गए हैं जो डबल बेडेड हैं। यहां प्रति युगल के ठहराव के लिए 3999 रुपये प्रतिदिन की दर तय की गई जिसमें ब्रेक फास्ट व डिनर की सुविधा भी देय होगी।
उप वन संरक्षक ओपी शर्मा ने बताया कि शिविर स्थल पर प्रकृति प्रेमियों को वानिकी एवं जैव विविधता के रोमांच का लाभ मिलेगा। वहीं सौन्दर्य से ओत-प्रोत बडी़ झील का मनोरम दृश्य पर्यटकों को विशेष आकर्षित करने वाला है। पर्यटकों के ठहराव स्थल पर सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध वन विभाग ने किए हैं साथ ही आवास स्थलों को भी सुरक्षित रखने के माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं। शिविर में पर्यटकों के आकर्षण को देखते हुए आवश्यक होने पर शिविर तिथियों को आगे भी बढा़या जा सकेगा। शिविर से मिलने वाला लाभांश वन सुरक्षा समिति मोरवानिया को देय होगा। पर्यटन उप निदेशक सुमिता सरोच ने बताया कि दीपावली, नव वर्ष व आगामी माहों में अवकाश के दौरान भी ये शिविर आयोजित करने के लिए कार्यक्रम तय किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक केके गर्ग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिविर स्थल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।