उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान क्याा चलाया, हर कोई अब अपने आसपास स्वच्छता चाहता है। बाकी जैसे गंदगी में ही रह रहे थे। हर कोई स्वच्छ दिखने की चाह में अधिकारियों के समक्ष अपने नम्बर बढ़वाने में लगा हुआ है।
प्रमुख शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला विभाग सुबोध अग्रवाल ने बुधवार को उदयपुर में समीक्षा बैठक ली जिसमें जिला कलक्टसर के नेतृत्वे में चल रहे एक्श न उदयपुर अभियान की सराहना की। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालयों में शौचालयों की साफ-सफाई पर समुचित ध्यान देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में शौचालयों को बैक्टीरिया मुक्त बनाया जाए ताकि मरीज स्वच्छ वातावरण में अपना इलाज करवा सके।
कला महाविद्यालय में श्रमदान एव सफाई
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के संघटक सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सफाई अभियान के तहत शताधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय परिसर स्थित तथा नवविकसित उद्यान में सफाई अभियान सुबह 9 बजे शुरु हुआ। इसमें अधिष्ठा ता प्रो फरीदा शाह, सह अधिष्ठाेता प्रो मदन सिंह राठोड़, एनएसएस प्रभारी डा. धर्मवीर वशिष्ठ् व डॉ. पीयूष भादविया, कालेज प्रोक्टरर डॉ. आशीष सिसोदिया, सहायक छात्र कल्या ण अधिष्ठाअता डॉ. नवीन नंदवाना तथा विश्वरविद्यालय प्रवक्तार डॉ. कुंजन आचार्य के साथ छात्रसंघ अध्यिक्ष मोहित नायक ओर सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने श्रमदान कर उद्यान को स्वरच्छ बना दिया। अधिष्ठाकता और सह अधिष्ठामता ने श्रमदान के महत्वॉ पर प्रकाश डाला और बताया कि एनएसएस के बैनर तले इस तरह के आयोजन नियमित तौर पर किए जाएंगे।