उदयपुर। एक जैसी वेशभूषा, हाथ में दण्ड लेकर सधे हुए कदमों के साथ जब कार्यकर्ता पथ संचलन के लिए निकले तो एक लय में कदमताल देखते ही बन रही थी। मौका था विजयादशमी पर शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महानगर इकाई की ओर से निकले पथ संचलन का।
समय की पाबंदी के प्रतीक रहा संघ का पथ संचलन नगर निगम टाउनहाल प्रांगण से ठीक 10 बजे रवाना हुआ जो बापू बाजार, सूरजपोल, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, बड़ा बाजार, घंटाघर, हाथीपोल, सुथारवाड़ा, देहलीगेट होते हुए वापस टाउनहॉल पहुंचा। पूरे रास्ते में पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। राणा की जय जय-शिवा की जय-जय के नारों से शहर गुंजायमान हुआ।
घुटनों के ऑपरेशन के कारण ग्रामीण एवं पंचायतीराज सेवक कटारिया पथ संचलन में शामिल नहीं हुए लेकिन टाउनहॉल पहुंचकर स्वयंसेवकों की हौसला अफजाई की। इनके अतिरिक्त शांतिलाल चपलोत, दिनेश भट्ट, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, धर्मनारायण जोशी, विजय प्रकाश विप्लवी आदि कई नेता शामिल हुए।