सांसदों ने दिखाई झंडी
उदयपुर। रेलवे ने शहरवासियों के लिए जम्मू तक के लिए जम्मूतवी गरीब रथ शुरू किया जिसे शुक्रवार सुबह 11.55 पर सांसद अर्जुन सिंह मीणा व चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने हरी झंडी दिखाई।
उदयपुर सिटी के क्षेत्रीय प्रबंधक हरफूल सिंह चौधरी ने बताया कि गुरुवार शाम तक 400 बर्थ उपलब्ध थीं। इनमें से 176 का रिजर्वेशन शुक्रवार सुबह ट्रेन रवाना होने से पहले तत्काल कोटे में होगा। यह ट्रेन 28 नवंबर तक साप्ताहिक 9 फेरे लगाएगी। गरीब रथ 3, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर तथा 7, 14, 21, 28 नवंबर को उदयपुर से प्रस्थान करेगी। ट्रेन इन्हीं दिवस में सुबह 8.55 बजे उदयपुर पहुंचेगी और 11.55 बजे रवाना होगी।
आरक्षण सुपरवाइजर आरसी कपिल ने बताया कि गरीब रथ के पहले फेरे में ट्रेन का पूरी तरह से प्रचार नहीं हो पाने से सीटें रिक्त रहीं। दशहरे के बाद 10 अक्टूबर को दूसरे फेरे से ट्रेन के फुल चलने की उम्मीद है। यूसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष केएस मोगरा, एमएल लूणावत, रमेश चौधरी ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन को पत्र लिखकर इस ट्रेन को स्थायी चलाने की मांग की।