कलाकारों का चयन
19 को होगा कवि सम्मेेलन
उदयपुर। नगर निगम के 14 अक्टू्बर से शुरू होने वाले दीपावली मेले के लिए एक ओर जहां स्थानीय प्रतिभाओं के ऑडिशन बुधवार से शुरू हो गए वहीं कलाकार चयन समिति की बैठक में सभी का चयन कर लिया गया।
मेला संयोजक हेमलता शर्मा ने बताया कि निम्न प्रकार से कार्यक्रम होंगे :
14 अक्टूबर स्थानीय प्रतिभा नाइट
15 अक्टूबर लोक संस्कृति दिवस
16 अक्टूबर रितु पाठक स्टार नाइट
17 अक्टूबर भजन संध्या (शर्मा बन्धु उज्जैन)
18 अक्टूबर लिटिल चैम्प (अक्षय वैष्णवी एवं लाफ्टर उदय दया)
19 अक्टूबर कवि सम्मेलन (प्रदीप चौबे ग्वालियर, वेदव्रत वाजपेयी लखनउ, जगदीश सोलंकी कोटा, विष्णु सक्सेना अलीगढ़, सरदार मनजीत सिंह फरीदाबाद, शालिनी सरगम नई दिल्ली, श्याम पाराशर सिंगोली एवं अजातशत्रु)
20 अक्टूबर पंजाबी नाइट (दिलबाग सिंह)
प्रतिभाओं के ऑडिशन
निगम ने कार्यक्रम में गायन के लिए 100 प्रतिभागियों के आवेदन व नृत्य प्रस्तुति हेतु 60 आवेदन प्राप्त हुए। चयन के लिए दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ हुए। बच्चों द्वारा एकल नृत्य और सामुहिक नृत्य के साथ एकल गान व समूह गान के विभिन्न फिल्मी गीतों, भजनों पर प्रस्तुतियां दी। कुछ बच्चों ने हास्य गीत एवं कुछ ने वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुतियां दी।
मेला प्रवक्ता केके कुमावत ने बताया कि ऑडिशन में से प्रथम चरण में 100 गायन कलाकारों मे से निर्णायकों द्वारा 60 गायक कलाकारों को चुना गया एवं नृत्य प्रस्तुति में 60 कलाकारों में से 30 कलाकारों का चयन किया गया। चयनित कलाकारों को द्वितीय चरण में प्रस्तुति हेतु नगर निगम में पुनः बुलाया जाएगा। फाइनल राउण्ड हेतु चयन किया जाएगा। ये आडिशन 13 अक्टूबर तक चलेंगे। प्रतिभागियों के चयन हेतु आलोक स्कूल के मनमोहन भटनागर, डांस कोडियोग्राफर अमित माली एवं एनसीए स्कूल की वीना लोहार ने प्रतिभागियों का चयन किया।