महिला आयोग अध्य क्ष लाडकुमारी ने स्वीकारा
उदयपुर। महिला आयोग की अध्यक्ष लाडकुमारी जैन ने कहा कि राज्य में भले ही सरकार बदल गई हो, परन्तु महिलाओं हालात नहीं बदले है। वहीं पुलिस महिला उत्पीडऩ के मामले दर्ज नहीं कर रही है, इसी कारण महिलाओं को न्यायालय की शरण लेनी पड़ रही है और इसके बाद भी पुलिस सही धाराएं लगाकर जांच नहीं कर रही है।
राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्षा लाडकुमारी जैन ने अपने उदयपुर प्रवास के दौरान गुरूवार को सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रही थी। जैन ने कहा कि राज्य में चल रहे देह व्यापार के अड्डों पर जाकर वहां फंसी युवतियों के हालात की जानकारी आयोग ले रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगातार रेड लाईट क्षेत्र बढ़ते ही जारहे है और दूसरी पीढ़ी भी इस गलत लाइन में जा रही है। हालात बदतर होते जा रहे है। उन्होंने बताया कि चिन्हित क्षेत्रों में उन्होंने माउंट आबू एवं सिरोही क्षेत्र का अभी हाल ही में दौरा किया है तथा शीघ्र ही करौली, धौलपुर एवं भरतपुर जाकर भी प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी लेकर ग्रामीणों को इसके दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए इसके विरूद्घ जागरूकता लाने की कोशिश की जाएगी।