एक लाख की साड़ी भी मेले में उपलब्ध
उदयपुर। महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को बढ़ावा देने हेतु प्रति वर्ष अनुपम महिला क्लब द्वारा लगाये जाने वाली तीन दिवसीय ईवा मेला-2014 इस वर्ष भी आज से फील्ड क्लब में प्रारम्भ हुआ। मेले का उद्घाटन क्लब की पूनम लाडिया,प्रेमा दोशी, पिंकी माण्डावत, शीला तलेसरा, आशा खथुरिया सहित अनेक सदस्याओं द्वारा फीता काटकर किया गया।
मेले के प्रथम दिन रविवार होने तथा दीपावली निकट होने के कारण दीपावली पर सजने-संवरने में काम आने वाली साम्रगियों को खरीदने के लिए महिलाओं की खासी भीड़ रही। महिलाओं से संबंधित पार्टी वियर कुर्ते, सलवार, सूट, लेडिज टॉप, सजावटी सामान,महिलाओं के लिए आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडमेड फैशनेबल ब्ब्लाऊज, आरसीएमसी शॉप पर घरेलू सामान, डायमण्ड युक्त ज्वैलरी, आदि अनेक आइटम महिलाओं की प्रथम पसन्द रहे।
क्लब अध्यक्ष पूनम लाडिया ने बताया कि इस बार ऐसी अनेक स्टॉलधारक महिलाएं थी जिन्होनें ईवा मले का नमा सुनकर पहली बार मेले में भागीदारी की। मेले में आर्गेनिक फूड स्टॉल पर भी खासी भीड़ रही। सचिव प्रेमा दोशी ने बताया कि इस बार मेले में महिलाएं लखनऊ वर्क, कच्छ की स्पेशल बांधनी एंव दिल्ली की बेडशीट ले कर आयी है। मेले में 85 स्टॉल लगायी गई है
मेले में पहली बार भाग ले रही जयपुर से आयी वेदाही बुटिक की सीता कुमारी ने बताया कि उनकी स्टॉल पर रियल गोल्ड एवं सिल्वर वर्क,पुराना गोटा-पत्ती वर्क की नोरमल एंव टे्रडिशनल साडिय़ा व लहंगा-ओरनी उपलब्ध है। स्टॉल पर सिल्वर एंव गोल्ड वर्क की कम से कम 20 हजार रूपयें से लेकर करीब एक लाख रूपयें तक की शिफोन एंव जोरजट कपड़े पर किये गये रियल गोल्ड वर्क की साड़ी उपलब्ध है तथा एक लाख से लेकर सवा लाख रूपयें तक की गोल्ड वर्क की पोशाकेंं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि साड़ी पर वर्क की डिजाईन वे स्वंय करती है