उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के कैंसर विभाग द्वारा आयोजित कैंसर ओलम्पियाड 2014 के दूसरे दिन मंगलवार को नर्मदा देवी ऑडिटोरियम में इन्टर स्कूल्स के पहली व दूसरी के बच्चों के बीच कैंसर पर आधारित नृत्य नाटिका प्रतियोगिता हुई।
इसमें सेंट एंथोनी (सेक्टर-4), सेंट एंथोनी (सेक्टर-14), और डी.पी.एस. स्कूल्स के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सेन्ट एन्थोनी स्कूल के प्रणय फतावत और आफरीन खान ने किया। रेडियो ओन्कोलॉजिस्ट डॉ. शंकर वी. ने बताया कि कार्यक्रम में नन्हें कलाकारों ने कैंसर थीम पर आधारित नृत्य नाटिका के माध्यम से बच्चों में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर, सभी प्रकार के कैंसर के कारणों और कैंसर रोगी की स्थिति व उसके उपचार को जीवन्त बना दिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सेंट एंथोनी सेक्टर- 14 स्कूल ने प्रथम स्थान, सेंट एंथोनी स्कूल सेक्टर-4 ने द्वितीय, डीपीएस स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्णायकगण की भूमिका श्रीमति शकुंतला, हेमन्त मेनारिया व डॉ. मजिन्दर कौर ने निभाई।