रिश्वत लेने का आरोपी है प्रहराधिकारी को
उदयपुर। गोगुंदा के शराब के ठेकेदार से रिश्वत (मंथली) लेने के मामले में कल राजसमंद एसीबी द्वारा की गई कार्रवाई में गिरफ्तार एजेंट हर्षवर्धनसिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा, वहीं फरार मुख्य आरोपी आबकारी थाने के प्रहराधिकारी महीपालसिंह की तलाश जारी है।
राजसमंद एसीबी के एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि शराब ठेकेदार के रुपए लेने आया एजेंट गोगुंदा निवासी हर्षवर्धनसिंह पुत्र नाहरसिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिसको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुख्य आरोपी गोगुंदा आबकारी थाने का प्रहराधिकारी महीपाल पुत्र अमरसिंह मौके से फरार हो गए, जिसकी सूचना सभी जगह भेज दी गई है। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।