शोरूमों पर उमड़े शहरवासी
उदयपुर। धनतेरस और दीपावली से पूर्व खरीदारी के लिए अबूझ माने जाने वाले गुरु-पुष्य नक्षत्र पर आज बाजार गुलजार है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी जिसे अहोर अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है, अमृत सिद्धियोग और सर्वार्थ सिद्धियोग है। ये सभी योग आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम व भूमि-भवन आदि की खरीदारी के लिए श्रेष्ठ माने जाते हैं।
गुरुपुष्य नक्षत्र पर आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों के शोरूम पर खासी भीड़ है। कई आभूषणों के शोरूम्स पर तो महिलाएं घंटे-घंटे बैठकर इंतज़ार कर रही है। मुख्य रूप से एलईडी टीवी और घरेलू उपकरण माइक्रोवेव आदि की खासी डिमांड है। टाउन हॉल स्थित एक शोरूम के मालिक का कहना है कि आज की खरीदारी को देखते हुए धनतेरस तक मार्केट में खासा उछाल आने की उम्मीद है। यही नहीं आभूषणों का भी यही हाल है। सोने-चांदी के आभूषण खरीदने महिलाएं सुबह से घंटाघर क्षेत्र में शोरूम्स पर पसंदीदा आभूषण चुन रही हैं।
फर्नीचर के लिए प्रसिद्ध अश्विनी बाजार में भी खासी भीड़ है क्योंकि आज के दिन फर्नीचर खरीदना भी श्रेष्ठ माना जा रहा है। शास्त्र ज्ञाताओं के अनुसार आज सुबह 10.47 से रात करीब 9 बजे तक खरीदारी के अच्छे योग हैं और आज के दिन खरीदारी करने से साल भर घर में माता लक्ष्मी का वास रहेगा। ज्योतिर्विदों की मानें तो गुरुपुष्य में व्यापारिक कार्यों व खरीददारी को धन वृद्धि कार्यों में श्रेष्ठ माना गया है। बुध वक्री होकर दोपहर 1.10 बजे उच्च राशि कन्या में प्रवेश करेगा। बुध को व्यापारिक कार्यों में श्रेष्ठता का द्योतक माना जाता है।