विद्या भवन में प्रायोजना कार्यों की प्रदर्शनी
उदयपुर। जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने कहा कि भारत में महिलाओं का विकास हो रहा है लेकिन वास्तव में महिला विकास व प्रदर्शनी का औचित्य तभी सार्थक होगा जब समाज में महिला एवं पुरूषों की प्रत्येक अवसर में बराबर भागीदारी होगी।
वे शुक्रवार को विद्याभवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 7 से 18 अक्टूाबर तक आयोजित वार्षिक प्रायोजना ’समाज, विकास और महिला’ के अन्तर्गत प्रायोजना कार्य की प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रदर्शनी में 6 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने 8 श्रेणियों यथा साहित्य, सामाजिक, अर्थशास्त्र, कला संस्कृति, शैक्षिक, विज्ञान एवं पर्यावरण, खेल व राजनीति श्रेणियों में प्रायोजना कार्य सम्पादित किया जिसके अन्तर्गत छात्रों ने चार्ट, मॉडल, फाइल व विषय वस्तु से सम्बन्धित कार्यों को प्रदर्शित किया।
मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर आशुतोष पेडणेकर थे। इस अवसर पर विद्याभवन सोसायटी के अध्यक्ष रियाज़ तहसीन, व्यवस्था सचिव एसपी गौड़ एवं विद्याभवन की अन्य संस्थाओं के संस्थाध्यक्ष उपस्थित थे।
प्राचार्या ऊषा किरण ने कहा कि हम अपने कार्यो एवं विचारों से समाज में परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया। विद्याभवन के सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं प्रायोजना कार्य में किये गये कार्यो की सराहना की।