पांच बदमाशों ने किया पूरे परिवार पर हमला, पहाड़ा थाना क्षेत्र में हुई वारदात
उदयपुर। पहाड़ा थाना क्षेत्र के डबायचा गांव में दीपावली के एक दिन पहले भतीजे की बहू का आणा लेकर लौटते परिवार पर पांच बदमाशों ने हमला बोल दिया। एक बदमाश ने इस परिवार के एक वृद्ध को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से हमला कर दिया, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार गायरा (पहाड़ा) निवासी रणजीत की पत्नी रीना का आणा लेने के लिए परिवार के करीब 16 सदस्य दीपावली से एक दिन पहले 22 अक्टूबर को डबायचा गांव आए थे, जहां से शाम सात बजे फिर बहू को लेकर ये लोग अपने गांव के लिए लौट रहे थे। इनमें से छह जने तीन बाइक पर सवार थे, जबकि दस सदस्य जीप में सवार थे। इस दौरान शाम को तीन बाइक पर पांच बदमाश सवार होकर आए, जिन्होंने जीप को जाने दिया, लेकिन बाइक सवार छह लोगों से उलझ पड़े। बदमाशों ने पथराव कर दिया। एक पत्थर रणजीत के काका रामजी (65) पुत्र धूला मीणा के सिर में लगा। सूचना पर जीप में सवार परिजन वापस लौटे, जिन पर भी बदमाशों ने पथराव कर दिया। इस बीच दिनेश नामक बदमाश ने चाकू रामजी के गले में घोंप दिया। बाद में सभी बदमाश बाइक लेकर भाग छूटे।
परिजन रामजी को लेकर खेरवाड़ा हॉस्पीटल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रामजी को उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां दीपावली की दोपहर 23 अक्टूबर को रामजी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया।
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने डबायचा निवासी दिनेश पुत्र लक्ष्मण और मावजी पुत्र जीवा डामोर के खिलाफ मारपीट, लूट और हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने दिनेश और मावजी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस वारदात में शामिल तीन अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।