udaipur. तेज सर्दी के चलते जहां कई निजी स्कूलों ने समय में बुधवार से परिवर्तन कर दिया वहीं पर्यटन स्थलों पर भी लोगों को धूप सेकते देखा जा सकता है। युवाओं की दिनचर्या में भी परिवर्तन हो गया है। कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं भी क्लास से समय मिलते ही धूप सेवन करने आ जाते हैं। जिला प्रशासन से जिला शिक्षा अधिकारी की बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं खोलने के निर्देश जारी किए। जिला कलक्टर हेमंत गेरा ने बताया कि दो शिफ्ट में चलने वाले स्कूल अपनी दोनों शिफ्ट्स 9 से 5 बजे तक के बीच चला सकेंगे। निकट भविष्य में ठंड को देखते हुए आगामी निर्णय किए जाएंगे।
udaipur news
udaipurnews