चातुर्मासिक सम्पन्नता पर मंगलभावना समारोह
उदयपुर। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की ओर से तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक समापन पर मंगलभावना समारोह में साध्वी कनकश्री जी ने कहा कि यहां के श्रावक-श्राविकाओं की सेवा भावना उल्लेखनीय है। विनम्र एवं समर्पित श्रावक- श्राविका समाज में उत्साह पूर्वक कार्य करते रहे। आप अपनी आत्मा की खोज करने का प्रयास करे।
साध्वी मधुलता ने श्रावक- श्राविकाओं को अन्तमुखी बनने का प्रयास करें, आज का दिन समीक्षा, परीक्षण एवं निरीक्षण का दिन है। श्रावकों को भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने सम्पूर्ण समाज की ओर से अपनी मंगलभावना व्यक्त करते हुए कहा कि सभी साध्वियां आध्यात्मिक क्षेत्र में प्रगति पथ की ओर अग्रसर हो। चातुर्मासिक काल में आशानुरूप कार्य न करने पर साध्वीयों से क्षमा याचना की। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष अभिषेक पोखरना, अणुव्रत समिति अध्यक्ष गणेश डागलिया, शशि चव्हाण, कांता खिमावत, ज्ञानशाला की बहिनों सभा संरक्षक शांतिलाल सिंघवी, दीपिका मारू, हंसराज बोहरा आदि ने गीत संगीत एवं वक्तव्यों के माध्यम से साध्वीवृन्दों के प्रति मंगल भावना व्यक्त की। आभार सभा उपाध्यक्ष सुबोध दुग्ग ड़ द्वारा एवं संचालन सभा मंत्री सूर्यप्रकाश मेहता ने किया। सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के अनुसार साध्वी श्री कनकश्री जी शुक्रवार दोपहर 1 बजे नाइयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन अणुव्रत चौक से भव्य रैली के रूप में मंगल विहार करेंगी।