उदयपुर। समारेबाग सिथत किड्स प्लेनेट स्कूल के कक्षा एचकेजी के 45 बच्चों ने आज शैक्षिक भ्रमण के तहत शिल्पग्राम का भ्रमण किया। बच्चों ने शिल्पग्राम में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के संयोजन में चल रही हेण्ड मेड पेपर वर्कशॅाप को नजदीकी से देखा।
विद्यालय की प्राचार्या ऋतु भटनागर ने बताया कि रद्दी से बनने वाले कागज को उत्सुकता से देख आश्चर्यचकित हुए। वहंा पर उन्होंने हाथ से बनने वाली अन्य उत्पादों के साथ-साथ बच्चों ने कठपुतली शो व मिट्टी के बर्तनों का म्यूजियम भी देखा।