भाजपा ने जारी की निकाय चुनाव की सूची, किरण समर्थकों को नहीं मिली तवज्जो
उदयपुर। नगर निगम चुनाव में नामांकन भरने की अंतिम तिथि में दो दिन शेष रहते भाजपा ने रविवार दोपहर 55 में से 53 वार्डों की सूची जारी कर दी है। इस बार युवा मोर्चा को भी मौका दिया गया है।
सूची से स्पयष्टा है कि कटारिया में विश्वा स बनाए रखने वालों को टिकट में प्राथमिकता मिली है। कभी पक्ष तो कभी विरोध में जाने वाले भी कतिपय कार्यकर्ताओं को टिकट मिला है जो मजबूरन दिया गया है। किरण माहेश्वंरी के राज्यय मंत्रिमंडल में केबिनेट मंत्री बनने के बाद सूची पर उनका प्रभाव भी संभावित था लेकिन सूची से साफ लग रहा है कि किरण माहेश्वारी की प्रत्याशियों के चयन में कहीं भी नहीं चली है।
मीटर किंग के नाम से पहचाने जाने वाले युवा मोर्चा के कार्यकर्ता को टिकट मिला है वहीं महापौर के दावेदारों में कटारिया के दामाद अतुल चण्डा्लिया, चन्द्रासिंह कोठारी, पारस सिंघवी के अलावा दो वार्ड 14 एवं 39 को रिक्तड छोड़ दिया गया है। इनमें 39 में शहर जिलाध्यंक्ष दिनेश भट्ट और पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर में से किसी एक को टिकट दिया जाने की घोषणा है। 53 में से 19 महिला प्रत्याशियों को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।
वार्ड 1 में अतुल चण्डालिया, वार्ड 2 में रमेश चंदेल, वार्ड 3 में केसरसिंह, वार्ड 4 में चन्द्र सिंह कोठारी, वार्ड 5 में गणपतलाल, वार्ड 6 में कमलेश वार्ड 7 में बाबूलाल कठारा, वार्ड 8 में चांदनी गौड़, वार्ड 9 में रेखा पालीवाल, वार्ड 10 में देवेन्द्र जावलिया, वार्ड 11 में पंकज भंडारी, वार्ड 12 में राधा सालवी, वार्ड 13 में रेखा चौहान, वार्ड 15 में राजेश वैरागी, वार्ड 16 में संदीप बागरी, वार्ड 17 में जगदीश सुहालका, वार्ड 18 में विजय प्रजापत, वार्ड 19 में महेश द्विवेदी, वार्ड 20 में सुरेशसिंह यादव, वार्ड 21 में मीरा कुमारी मीणा, वार्ड 22 में जगदीश मेनारिया, वार्ड 23 में सत्यनारायण मोची, वार्ड 24 में सीमा साहू, वार्ड 25 में गजेश शर्मा, वार्ड 26 में रामेश्वर भट्ट एवं वार्ड 27 में लवदेव बागड़ी को प्रत्यााशी बनाया गया है।
इसी प्रकार वार्ड 28 में सुनीता पालीवाल, वार्ड 29 में आशा बोर्दिया, वार्ड 30 में प्रवीण मारवाड़ी, वार्ड 31 में ज्योति बाजवा, वार्ड 32 में खानचंद सिंधी, वार्ड 33 में वेणीराम सालवी, वार्ड 34 में हंसा माली, वार्ड 35 में जगत नागदा, वार्ड 36 में ओमप्रकाश चित्तौड़ा, वार्ड 37 में नानालाल वया, वार्ड 38 में हेमा भावसार, वार्ड 40 में राकेश पोरवाल, वार्ड 41 में पारस सिंघवी, वार्ड 42 में लोकेश द्विवेदी, वार्ड 43 में सरोज अग्रवाल, वार्ड 44 में पारस चित्तौड़ा, वार्ड 45 में रेखा जैन, वार्ड 46 में गरिमा पठान, वार्ड 47 में रेहाना जर्मनवाला, वार्ड 48 में नरेन्द्र टांक, वार्ड 49 में सिद्धार्थ शर्मा, वार्ड 50 में सपना कुरडिया, वार्ड 51 में नमिता टांक, वार्ड 52 में शोभा महता, वार्ड 53 में लक्ष्मण गमेती, वार्ड 54 में मंदाकिनी धाबाई एवं वार्ड 55 में भगवान खारोल को प्रत्याशी घोषित किया है।