कांग्रेस चुनाव संचालन समिति की बैठक में सभी गुटों के नेता हुए शामिल
असंतुष्टों को मनाने की जिम्मेदारियां तय
उदयपुर। नगर निगम चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक प्रमोद भाया द्वारा घोषित चुनाव संचालन समिति की बैठक संयोजक पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा की अध्यक्षता में देहात जिला कांग्रेस कार्यालय पर हुई।
प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि बैठक में नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी द्वारा प्रत्याशियों का चयन साफ सुथरी छवि, व्यक्तिगत सर्वे, संगठन के प्रति निष्ठा एवं शिक्षित युवाओं तथा नये चेहरों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की मंशा अनुसार जो टिकट दिए गए हैं। उससे उदयपुर में नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनने के कार्यकर्ताओ में उत्साह पैदा हुआ और भारतीय जनता पार्टी की अन्दरूनी लडा़ई का फायदा भी पार्टी को मिलेगा।
बैठक में नेताओं ने सामूहिक रूप से प्रत्येक वार्ड में चुनाव प्रचार करने का निर्णय लिया और असंतुष्टों को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में सम्मान पूर्वक मनाने की सामूहिक जिम्मेदारी तय करते हुए वार्ड के वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन उठाने हेतु तैयार करने का निर्णय किया गया। 14 नवम्बर तक नामांकन नही उठाने वाले असंतुष्टों के खिलाफ पार्टी द्वारा कडी़ अनुशासनात्मक कार्यवाही कर साथी कार्यकर्ताओ को भी 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन की कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।
बैठक में देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, विधानसभा पार्टी प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली, प्रदेश सचिव विरेन्द्र वैष्णव, वरिष्ठ नेता गणेश डागलिया, शिवराजसिंह धाबाई, मोहम्मद शरीफ छींपा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष चन्दा सुहालका, राकेश खोखावत, अजयसिंह आदि मौजूद थे।