नगर परिषद में एकत्र हुए लोग
udaipur. भवन निर्माण अनुमति समिति द्वारा भूखण्ड रूपांतरण को अनुमति देने और फिर सभापति के उस पर एसटीपी से कंसल्ट करने की टिप्पणी को लेकर भूखण्ड मालिक ने शुक्रवार को नगर परिषद में हंगामा कर दिया। जानकारी के अनुसार सहेलियों की बाड़ी मार्ग स्थित एक भूखण्ड मालिक ने रूपांतरण की फाइल नगर परिषद में लगाई थी। भवन निर्माण अनुमति समिति ने उक्त फाइल भवन निर्माण अधिनियम 2010 के तहत पारित कर दी और फाइल सभापति के ध्यानार्थ भेज दी। सभापति ने उक्त फाइल पर उप नगर नियोजक (एसटीपी) से सलाह करने की टिप्प्णी अंकित कर दी। इस पर उक्त भूखण्ड मालिक आज नगर परिषद में बिफर गये और सभापति के पति पर उक्त भूखण्ड विक्रय करने का आरोप लगा दिया। पीडि़त का आरोप है कि जब शुक्रवार को उसकी फाइल पर निर्णय होना था तो गुरुवार रात्रि सभापति के पति ने उन्हें अपने घर क्यों बुलवाया। फिर जब बात उनके मन मुताबिक नहीं हुई तो फाइल को अटका दिया। इस बात को लेकर दिन भर नगर परिषद में काफी चर्चा रही। इस दौरान भवन निर्माण अनुमति समिति की अध्यक्ष किरण जैन, पार्षद विजय आहूजा सहित सभापति के पति श्री वीरेन्द्र डांगी भी मौजूद थे।
सभापति रजनी डांगी ने बताया कि अगर कोई उन पर दबाव बनाकर अपना काम निकालना चाहता है तो यह कभी संभव नहीं होगा। पीडि़त के लगाए गए सारे आरोप मिथ्या हैं। वे ऐसे आरोप लगाकर अपना काम निकलवाना चाहते हैं, तो ऐसा कभी नहीं होगा। जनता ने हमें शहर की सेवा के लिए चुना है।
udaipur news
udaipurnews