पासपोर्ट शिविर शुरू, उमड़े आवेदक
सिर्फ अप्वाइंटमेंट वाले आवेदकों के ही बनेंगे
उदयपुर। चेतक सर्किल स्थित सूचना केन्द्र में दो दिवसीय पासपोर्ट शिविर शनिवार से शुरू हुआ। उद्घाटन सांसद अर्जुन मीणा ने किया। शिविर में दोनों दिन पूर्व में ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले चुके कुल तीन सौ आवेदकों को ही एंटरटेन किया जाएगा। शिविर में सिर्फ कागजातों की जांच की जाएगी ताकि आवेदक का जोधपुर-जयपुर आना जाना बच सके। बाकी कार्रवाई आगे कार्यालय से ही होगी।
पहले दिन डेढ़ सौ तथा दूसरे दिन डेढ़ सौ आवेदकों के कागजात की जांच होगी। हालांकि जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, वे आवेदक भी सुबह पहुंच गए जिन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। सूचना केंद्र में सुबह पासपोर्ट आवेदकों की भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने बताया कि शिविर में उन्हीं अभ्यर्थियों के पासपोर्ट की कार्रवाई होगी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर लिया है और जिन्हें उदयपुर के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट दिया जा चुका है।
कई लोग लौटे बैरंग : जानकारी के अभाव में पासपोर्ट का आवेदन लेकर कई आवेदक सुबह 7 बजे से ही आना शुरू हो गए थे। इनमें वे भी शामिल थे जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। इनका कहना था कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी नहीं है। शिविर की जानकारी सुनकर यहां आए हैं। यही नहीं यहां पहुंचे कई आवेदकों में नाथद्वारा, राजसमंद, डूंगरपुर, खेरवाड़ा क्षेत्र के लोग भी शामिल थे जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं था। पासपोर्ट विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यहां पर उन्हीं 150 लोगों के कागजात की जांच की जाएगी जिनका 23 नवम्बर को रजिस्ट्रेशन हुआ है। कल उन 150 आवेदकों के कागजात की जांच होगी जिन्होंने 26 नवम्बर को रजिस्ट्रेशन करवाया। उल्लेखनीय है कि उदयपुर कैम्प के लिए 23 और 26 नवम्बर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ था जो महज एक से डेढ़ मिनट में बंद भी हो गया।
एजेंटों ने रखा धोखे में : सूचना केंद्र पहुंचे कई लोगों ने बताया कि उन्हें एजेंटों ने धोखे में रखा और रजिस्ट्रेशन के रुपए पहले ही ले लिए जबकि उनका नंबर ही नहीं आया है। पासपोर्ट कार्यालय का कहना था कि पूरी पारदर्शिता से काम हुआ है। जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है, वही यहां रुके और उन्हीं के कागजों की जांच होगी। इसमें एजेंटों का कोई रोल नहीं है।
वंचित अभ्यर्थी 5 को कर सकते हैं आवेदन
जेफ ने बताया कि पासपोर्ट के दो दिवसीय कैम्प में रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे अभ्यर्थी 6 दिसम्बर को जयपुर, जोधपुर व सीकर में लगने वाले कैम्प में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 6 दिसम्बर को कुल 1500 आवेदन माँगें गए हैं जिसके अन्तर्गत जयपुर के लिए 700, जोधपुर के लिए 500 और सीकर के लिए 300 आवेदन शामिल है। इस हेतु अभ्यर्थियों को 5 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।