नव निर्वाचित नगर निगम के मेयर एवं पार्षदो से उम्मीद
उदयपुर। चांदपोल नागरिक समिति, डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के साझे में आयोजित रविवारीय श्रमदान में पिछोला झील के अमरकुंड क्षेत्र से मांस, शराब की बोतलें नारियल, जलीय घास, प्लास्टिक बॉटल्स, हवन पूजन सामग्री के साथ घरेलू अनुपयोगी सामग्री निकाली गई।
श्रमदान के बाद हुए संवाद में नंदकिशोर शर्मा ने पिछोला घाट पर शौचनिवृति की रोकथाम नहीं होने पर अफ़सोस प्रकट करते हुए प्रशासन से पुनः गुहार की कि इसकी तुरंत रोकथाम की जाए। तेजशंकर पालीवाल ने नगर निगम के नवनियुक्तक मेयर एवं पार्षदों से उम्मीद जताई कि उदयपुर की झीलों की सुंदरता के साथ जलीय गुणवत्ता को बनाए रखेंगे तथा सीवरेज की समस्या का शीघ्र निदान करेंगे।
कार्यक्रम में मोहनसिंह चौहान, किशन खटीक, बन्टी कुमावत, प्रताप सिंह राठौड़, संजय जैन, अजय सोनी, मदन गमेती, ताराचंद कोंदली, कुलदीपक पालीवाल, कमलेश पुरोहित, तेज शंकर पालीवाल, नन्दकिशोर शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने सहयोग किया।