पांच देसी पिस्टल मय कारतूस बरामद
उदयपुर। हिरणमगरी थाना पुलिस के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने कार्रवाई कर डकैती एवं हत्या की योजना बनाते हुए छह जनों को गिरफ्तार किए।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि हिरणमगरी थानाधिकारी छगन पुरोहित को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के डोरेनगर पुलिया के नीचे कुछ लोग बैठे हैं जो हत्या व डकैती की योजना बना रहे हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज के निर्देशन में डिप्टी माधुरी वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने हिरणमगरी थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे जहां छह लोग बैठे पाए गए। ये लोग अशोकनगर निवासी किसी नरेश गोधा का काम लगाने की बात कर रहे थे। पुलिस ने घेरा डालकर इन्हें पकडऩे का प्रयास किया इनमें से एक युवक फरार हो गया वहीं पांच जनों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए लोगों में प्रोपर्टी का काम करने वाले खांजीपीर निवासी मोहम्मद नफीस उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद शरीफ (33), कृष्णपुरा निवासी आदिल शेख पुत्र अब्दुल मजीद (23), खांजीपीर निवासी मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद युसुफ (19), किशनपोल निवासी मोहम्मद शोयब शेख पुत्र मोहम्मद सरीन (20) तथा रजानगर निवासी हासिफ उर्फ बिल्लू पुत्र वाहिद बक्ष (20) को गिरफ्तार किया। भागने वाले व्यक्ति का नाम किशनपोल निवासी कालू कबाड़ी पुत्र रहमत अली बताया गया। पूछताछ करने पर ये कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इनकी तलाशी में पांच देसी पिस्टल मय सात कारतूस, दो मोबाइल पाए गए। सख्ती से पूछताछ में इन्होंने बताया कि नाकोड़ा नगर में जमीन का काम करने वाले कारोबारी अशोक नगर निवासी नरेश गोधा की रैकी की गई थी। इसके घर जाकर हत्या करने और डकैती की योजना थी। थाना हिरणमगरी में धारा 399, 402 भादसं व 3/25 आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। कार्रवाई में एएसआई राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल किशोर सिंह, मांगीलाल सहित कांस्टेबल भगवत सिंह, फतेहसिंह, कासिमदुल्ला खां, इन्द्रजीत सिंह, मोहनलाल आदि की प्रमुख भूमिका रही। आरोपियों के खिलाफ अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं। स्पेशल टीम प्रभारी गोवर्धनसिंह भाटी के अलावा अखिलेश्वर, योगेश, मोहम्मद सलीम व यशपाल, गणेश सिंह, प्रहलाद कुमार का विशेष सहयोग रहा।