– पॉलीथिन पर दायर याचिका को लेकर जायजा लेगी हालात का
उदयपुर। सर्वोच्च न्यायालय में पशुओं के पॉलीथिन खाने सम्बन्धी मामले में दायर जनहित याचिका को लेकर गठित टीम आज उदयपुर पहुंची। टीम में सुप्रीम कोर्ट के तीन अधिवक्ता बीना माधवन, मेनका गुरु स्वामी और डीवी रघुवाम शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पॉलीथिन पर प्रतिबंध है, फिर भी दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी सम्बन्ध में यहां पहुंची टीम ने नगर निगम के बलीचा स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड का दौरा किया। वहां के बाद अब शहर में पॉलीथिन और गारबेज (कूड़ा-करकट) के हालात देखेगी।
शहर का जायजा लेकर टीम नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण मंडल और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। टीम के सदस्य नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी जगदीश सिंह तथा डीएफओ ओपी शर्मा से भी बातचीत करेंगे। टीम उदयपुर के बाद शाम को जोधपुर, जयपुर होते हुए दिल्ली लौट जाएगी।