सड़क पर सौदा करता था
उदयपुर। शहर पुलिस ने दुपहिया वाहन पर बैठाकर घूमने वाले एक दलाल को गिरफ्तार किया है जो सड़क पर ही लड़की का सौदा कर ग्राहक के हवाले कर देता है। ऐसा पहली बार देखने में आया है। पुलिस ने सप्लायर सहित तीन युवतियों को गिरफ्तार किया।
स्पेशल टीम ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी थी कि खेरादीवाड़ा निवासी राजेश सिंधी बाहर से युवतियों को बुलाकर वेश्यावृत्ति करवाता है। इस पर डिप्टी माधुरी वर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने दलाल राजेश पर नजर रखी। बुधवार को उसके साथ तीन युवतियां थीं जिनके साथ वह गुलाबबाग रोड पर खड़ा हो गया। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजा और सौदा तय होने के बाद उसने राजेश को पैसा दे दिया। राजेश ने तीनों में से एक युवती को उसके साथ भेज दिया जो पास ही स्थित एक होटल में ले गया। मौका देखकर वर्मा के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर होटल से बोगस ग्राहक एवं युवती को पकड़ लिया। उसके साथ होटल के बाहर खड़े राजेश व दो अन्य युवतियों को भी गिरफ्तार कर लिया। युवतियों ने अपना नाम मीनाज खान निवासी मलाड वेस्ट मुंबई, माफुजा निवासी कोलकाता और लता उर्फ रिंकू राठौड़ निवासी कर्नाटक बताया। जांच में पता चला है कि राजेश दो वर्ष से यह धंधा कर रहा है। प्रत्येक दस दिन में वह युवतियों को अलग अलग स्थानों से बुलवाता था।