वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग का छठा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
उदयपुर। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहरवासियों की सुविधाओं के लिए तीन तरह के बनाये गये सामुदायिक भवनों की दुर्दशा को दखते हुए यह निर्णय लिया गया कि सामुदायिक भवनों की चाबी नगर निगम में पटवारी के नियंत्रण में रहेगी। अब तक इन भवनों की चाबी यत्र-तत्र रहा करती थी।
वे शुक्रवार रात्रि को वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग के छठें स्थापना दिवस पर योग सेवा समिति परिसर में आयोजित एक समारोह में अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट की सफलता के लिए युवाओं के साथ अनुभवी लोगों का होना आवश्यक है। शहर को विश्व में नम्बर 1 बनाने के प्रयास प्रारम्भ कर दिये गये है। इसमें जनता का सहयोग अपेक्षित है।
मुख्य अतिथि दर्शन डेन्टल कॉलेज के निदेशक जेके तायलिया ने कहा कि देने की भावना रखने वाला व्यक्ति जीवन में कभी नहीं थकता है। वरिष्ठ नागरिकों को को कभी यह नहीं सोचना चाहिये कि हम अंतिम पड़ाव पर है जबकि सोचना यह चाहिये कि हम जिस पड़ाव पर है वहां से हम समाज को कहां ले जा सकते है।
समाजसेवी केजी गट्टानी ने कहा कि उदयपुर में 22 हजार वरिष्ठ नगारिक है। इनके लिए नये-नये क्लबों का गठन होना चाहिये। जीवन में सकारात्मक सोच के लिए सुखमय जीवन जीएं। मनुष्य दीर्घायु जीवन की बजाएं सुखमय जीवन की कामना करें। वैद्य बी.आर.तनेजा ने कहा कि व्यक्ति भावनाओं के अनुरूप कार्य होते है। वृद्धाश्रम एंव गोशाला समाज के माथे पर कलंक है जिसे हमें मिटाना होगा।
75 वर्ष पार वरिष्ठ नागरिक हुए सम्मानित : समारोह में 75 वर्ष पार 14 वरिष्ठ सदस्यों किरणमल सावनसुखा, सोहनलाल कोठारी, रोशनलाल कोठारी, सुन्दरलाल खमेसरा, चन्द्रसिंह मुणोत, नवलसिंह दक, फतहलाल नागौरी, एस.एम.जोशी, चतरसिंह कावडिय़ा, आंैकारलाल दशोरा,शिवदान सिंह तलेसरा,भगवतसिंह बक्षी, हिरेन्द्र शर्मा एवं बलवन्तसिंह ओरडिय़ा को अतिथियों ने शॉल, उपारना एंव स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्रारम्भ में समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुन्दरलाल दक ने अतिथियों का स्वागत किया।
डॉ. सुन्दरलाल दक ने बताया कि समारोह में तिथि बोहरा व युक्ति खमेसरा ने नृत्य, श्रीमती शारदा एण्ड पार्टी ने समूह नृत्य, शिवदान सिंह तलेसरा ने बांसुरी की धुन तथा गायिका सौम्या तलेसरा की मधुर आवाज में सभी खो गए।