उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय की उद्यमिता विकास इकाई द्वारा ‘उद्यमिता विकास’ पर आयोजित पांच दिवसीय फैकल्टी डवलपमेन्ट प्रोग्राम का शुभारम्भ पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने किया। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज की डीन प्रोफेसर महिमा बिड़ला भी उपस्थित थी।
कार्यक्रम संयोजक डा. पूजा देविजा ने बताया कि इस डवलपमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्यों के लिए किया गया है, जिससे वे कार्यक्रम में प्राप्त जानकारियों का लाभ उठाते हुए उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को स्वयं का रोजगार विकसित करने हेतु प्रेरित कर सकें। इस कार्यक्रम से पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी का अनुभव समृद्ध होगा और वे छात्र-छात्राओं को लघु, अतिलघु एवं मध्यम इकाईयों की स्थापना में सम्पूर्ण सहायता एवं प्रेरणा दे सकेंगे। डवलपमेन्ट प्रोग्राम 13 दिसम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम में जिन विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा वे है – नए उद्यम की शुरूआत, प्रोजेक्ट फायनेसिंग, कर प्रणाली, सरकारी अनुमतियाँ, लैण्ड एलोटमेन्ट, वर्किंग कैपीटल आदि।