मेटलेब पर राष्ट्रीय कार्यशाला
udaipur. कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इण्डिया एवं विश्वविद्यालय कम्प्यूटर सेन्टर के तत्वावधान में मेटलेब पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन धीरूभाई अंबानी इन्स्टीट्युट ऑफ इन्फॉरमेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नॉलोजी के डॉ. मेहुल रावल ने डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग पर व्याख्यान दिया। इसमें उन्होंने सिग्नल के सेम्पलिंग, डिस्क्रीटाईजेशन, कन्टीजेशन एवं अलाईसिंग के द्वारा सिग्नल की स्टैंथ एवं नॉइज रिडक्शन मेटलेब के माध्यम से अवगत कराया। साथ ही उन्होने मैट्रिक्स मेन्यूपुलेशन, पॉलीमोनियल, डेरीवेटीक्स एवं हाईमोनिक एनॉलिथिस का प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया। अभ्यास सत्र में सभी प्रतिभागियों ने मेटलेब में प्रोग्रामिंग की। अभ्यास सत्र के दौरान जिग्नेश भट्ट ने प्रतिभागियों को मेटलेब की बारीकियों को समझाया।