जानेंगे कारण, समस्याएं पहचान देंगे सुझाव
उदयपुर। लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के 440 विद्यार्थी पिण्डवाड़ा के नजदीकी चार गांवों में सामाजिक, आर्थिक सर्वे करेंगे। छात्र समूह के रूप में वीरवाड़ा, झाड़ोली, उंदारा व बावनवाड़ गांव मे पांच दिन तक क्षेत्रवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव और कारणों, सफाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा आदि का स्तर जानेंगे।
ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षित विद्यार्थियों के दल को सोमवार सुबह जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत एवं प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़ा, अधिष्ठाता अरूण पानेरी ने आवासीय शिविर में के लिए हरी झण्डी दिखाई। 60 सदस्यीय शिक्षक दल भी गया है जो इन छात्राओं को प्रशिक्षित करेगा तथा उनके निर्देशानुसार टीम बनाकर आसपास के गांवो के लिए रवाना कर वहां का सर्वे किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. शशि चितौडा, डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. कैलाश चौधरी, अमित दवे, रचना राठौड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह होगा सर्वे में : कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को अलग अलग ग्रुप में विभक्त कर दिया जाएगा तथा उन्हें क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर सर्वे करवाया जाएगा। कितने बच्चे अभी शिक्षा से वंचित है।