उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौघोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रबंध मण्डल की बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल की अध्यक्षता मे मंगलवार को जयपुर में हुई जिसमें आठवें दीक्षांत समारोह में दी जाने वाली उपाधियों व स्वअर्ण पदक पर मुहर लगाई गई।
अकादमिक सत्र 2012-13 और 2013-14 मे अपना पाठ्यक्रम सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले 1176 स्नातक विद्यार्थियों को एवं 1 दिसम्बर 2012 से 30 नवम्बर 2014 के मध्य 318 स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति पाठ्यक्रम सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले 69 विद्यार्थियों को दीक्षान्त समारोह में उपाधियां एवं 55 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जाएंगे। दीक्षांत समारोह 22 दिसम्बर को सुबह 11.30 बजे, विश्वविद्यालय परिसर में होगा। राज्यिपाल कल्याण सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उपाधियाँ एवं स्वर्ण पदक प्रदान किये जाएंगे।
कुलसचिव एसएन लाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय की प्रबंध मण्डल की बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल. ने की। बैठक में अन्ये निर्णय भी किए गए। विश्वविद्यालय के सहायक प्रध्यापक एवं विषय विषेषज्ञों को सी. ऐ. एस.-यू.जी. सी. -2010 के नियमानुसार स्टेज वन से स्टेज टू मे पदोन्नत किया गया। इससे 20 व्यक्तियों को लाभ मिलेगा। एनालिस्ट कम प्रोग्रामर के पदों हेतु आवश्यीक योग्यता राज्य सरकार के राजस्थान राज्य कम्प्यूटर अधीनस्त सेवा नियम-1992 के नियमानुसार अपनाई जाऐगी। राज्य सरकार के नियमानुसार सह प्रध्यापक एवं प्रध्यापक पदों पर परिवीक्षा काल एक वर्ष का रहेगा।