प्रोपर्टी व्यवसायी की हत्या का मामला, परिवार के 11 लोग अनशन पर
उदयपुर। प्रोपर्टी व्यवसायी दिलीप चित्तौड़ा हत्याकांड में मुख्य आरोपी छोटूलाल मीणा की 27 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतक के परिवार के 11 लोगों ने आज सुबह कलेक्ट्रेट के बाहर क्रमिक अनशन शुरू किया।
बताया जा रहा है कि मृतक दिलीप चित्तौड़ा की हत्या के बाद पुलिस मुख्य आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई। सकल जैन समाज ने एक संघर्ष समिति बनाई और क्रमबद्ध आंदोलन किया। इसके बाद गत रविवार को हुई बैठक में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर क्रमिक अनशन को चेतावनी दी थी। इस पर आज सुबह दस बजे मृतक के दादा आईएल जैन, पत्नी ललिता चित्तौड़ा, पुत्री इप्रा, भाई विनोद जैन, मौसी निशा जैन, भाभी रानी जैन, सुभाष जैन, चार्वी जैन, सतीश जैन सहित 11 लोग अनशन पर बैठे।
यह था मामला : लगभग एक माह पूर्व दोपहर प्रोपर्टी व्यवसायी दिलीप चित्तौड़ा को आरोपी ने उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर सौ फीट रोड पर फायरिंग और चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान दिलीप चित्तौड़ा की मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया, लेकिन मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।