कियोस्क के सामने किए अतिक्रमण हटाए, पटेल सर्किल पर नगर निगम की कार्रवाई
उदयपुर। नगर निगम के अवैध निर्माण और अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत मंगलवार को पटेल सर्कल पर मुख्यमंत्री योजना में आवंटित कियोस्क संचालकों द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाए गए। महापौर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई सिर्फ नए जोश की नहीं बल्कि पूरे पांच साल चलने वाली है।
जानकारी के अनुसार नगर निगम के अतिक्रमणरोधी दल ने पटेल सर्कल पर बने करीब 20 से अधिक कियोस्क संचालकों ने कियोस्क की सीमा से बाहर आकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था।
ये कियोस्क मुख्यमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत आवंटित किए गए थे। इन कियोस्क में मोटर गैराज, फोटो कॉपी, रेस्टोरेंट सहित कई दुकानें संचालित हैं। कियोस्क संचालकों ने अतिक्रमण कर कहीं टीन शेड तो कहीं पक्के निर्माण करवा लिए थे। अतिक्रमण हटाकर दुकानदारों को पाबंद कर टीन शेड और पक्के निर्माण तोड़े गए। पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे निगम के अधिकारी गैस कटर सहित अतिक्रमण हटाने का पूरा सामान साथ लेकर पहुंचे थे। राजस्व अधिकारी नीतिश भटनागर ने बताया कि अतिक्रमण हटाकर टीन शेड और अन्य सामग्री जब्त की गई है।
उधर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के सम्बन्ध में महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने सोमवार को अधिकारियों और अभियंताओं की बैठक में स्पष्ट कहा कि निगम द्वारा अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरे पांच साल चलेगी। महापौर ने स्पष्ट किया कि कोई यह न समझे कि नए-नए जोश में कुछ दिन चलाकर कार्रवाई बंद कर दी जाएगी। आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने कहा कि अभी जो कोई स्वीकृति विपरीत या अवैध निर्माण कर रहा है, सबसे पहले उस पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक मेें एक्सईएन नीरज माथुर, मनीष अरोड़ा, राजस्व अधिकारी अनिता मित्तल, राजस्व निरीक्षक नीतिश भटनागर सहित सभी जेईएन भी मौजूद थे। अतिक्रमण और अवैध निर्माण के मामलों को लेकर महापौर ने एक परफोर्मा बनाया है। इसमें सभी जेईएन अपने क्षेत्र का दौरा कर रिपोर्ट देंगे कि उनके क्षेत्र में कहां-कहां निर्माण चल रहा है।