– चित्तौड़ा हत्याकांड, संघर्ष समिति ने की एसपी से मुलाकात, दिया आश्वासन
उदयपुर। प्रोपर्टी व्यवसायी दिलीप चित्तौड़ा की हत्या के 40 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक हत्या के मुख्य अरोपी छोटूलाल मीणा को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जैन समाज के मिले प्रतिनिधिमंडल को एसपी ने जल्दी गिरफ्तार करने आ आश्वासन दिया है।
दिलीप चित्तौड़ा हत्या में मुख्य आरोपी की गिरफ्तार की मांग को लेकर संघर्ष समिति के संयोजक राजकुमार फतावत, सुरेश पदमावत, पारस सिंघवी, भंवर सेठ, सुमतिलाल दुदावत राजेश चित्तौड़ा, कुन्दन सिंह भाटी, नरेन्द्र सिंह शेखावत, करण सिंह चित्तौड़ा, सुरेन्द्र दलावत, जिनेन्द्र भगत, दिनेश चित्तौड़ा, विनोद चक्कीवाला, दिनेश कोठारी, नरेन्द्र सिंह, प्रदीप भावसार, सीपी सेन एवं समाज के अन्य सदस्य पुलिस अधीक्षक से मिले और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग का ज्ञापन दिया। पुलिस अधीक्षक अजय पाल लांबा ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने को आश्वस्त किया। हत्याकाण्ड संघर्ष समिति ने मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं करने पर पुन: आंदोलन की चेतावनी दी है।