करीब एक करोड़ की लागत से बन रहे स्टेडियम का लिया जायजा
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रतापनगर नगर स्थित परिसर में करीब एक करोड़ की लागत से मिनी स्टेडियम बनवाया जा रहा है जिसका कार्य अंतिम चरणों में है।
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि यह मिनी स्टेडियम प्रशासनिक भवन के पिछे खाली जमीन पर बनाया जा रहा हैं। करीब 10 बीघा जमीन पर बनने वाले इस स्टेडियम क्रिकेट मैदान, एथलेटिक्स ट्रेक, फुटबाल, बास्केट बॉल, हॉकी सहित आउटडोर खेल के मैदान होंगे। इसके अलावा यहां खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम व दर्शकों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा भी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि ग्राउण्ड के चारों ओर 245 मीटर का एक ट्रेक भी बनाया गया है जिससे एथलेटिक को इसका पूरा लाभ होगा। इस स्टेडियम के बन जाने से प्रतापनगर के आसपास के कॉलेजों एवं स्कुलों के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्टेडियम का उद्घाटन विद्यापीठ की मेजबानी में आगामी 6 जनवरी से 5 फरवरी तक पश्चिमी जॉन एवं इन्टर जॉन खो खो प्रतियोगिता से किया जाएगा। खोखो प्रतियोगिता के लिए पूरे ग्राउण्ड में कुल चार खोखो ट्रेक बनाए गए हैं जिससे खिलाड़ियों का समय खराब नहीं होगा। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि महीने भर चलने वाली इस प्रतियोगिता में गोवा, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र के लगभग 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के परिसर में एक मिनी जिम का भी निर्माण कराया जा रहा है जहां सभी तरह की सुविधाओं का लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा। इसका कार्य भी अंतिम चरणों में और बहुत जल्द ही इसका उद्घाटन किया जायेगा। जिम में 20 लाख की लागत से मशीनों को स्थापित कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बाहर एवं स्थानीय खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जायेगी। विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव भवानीपाल सिंह ने बताया कि खोखो की सभी प्रतियोगिताएं प्रतापनगर स्थित नवनिर्मित खेल मैदान पर आयोजित की जाएगी। महीने भर चलने वाली पश्चिमी जोन एवं इन्टर जॉन खो खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कोच के आवास की व्यवस्था विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में की गई है जबकि खिलाड़ियों के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में रहने की व्यवस्था की गई है।