मुस्लिम मोहल्लों में सजावट
उदयपुर। हजऱत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर रविवार को विविध आयोजन हुए। शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया जो दोपहर 2 बजे अंजुमन चौक से शुरू होकर घंटाघर, हाथीपोल, अम्बावगढ़ कच्ची बस्ती होते हुए मल्लातलाई होकर इमरत रसूल बाबा की दरगाह पर पहुंचा जहां अंजुमन कमेटी की ओर से चादर पेश की गई।
शहर के मुस्लिम मोहल्लों और मस्जिदों में आकर्षक साज सज्जा की गई वहीं कई मस्जिदों में और अंजुमन चौक पर मिलाद के कार्यक्रम हुए। रबीउल अव्वल (इस्लामी माह) की 12 तारीख को हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मुस्लिम समुदाय द्वारा जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है। इसकी तैयारियां रबीउल अव्वल का चांद दिखने से ही शुरू हो गई थीं। शहर भर के मुस्लिम मोहल्लों खांजीपीर, आयड़, सिलावटवाड़ी, मल्लातलाई, सवीना सहित अन्य जगह लाइटों एवं फर्रियों से आकर्षक सजावट की गई।