उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक ज्योतिषि एवं वास्तु शास्त्र विभाग की ओर से सोमवार को एन्ड्रोयड एप्लीकेशन सिल्वर 2015, गोल्ड 2015, कोपर 2015 एवं ब्रास 2015 का लोकार्पण सोमवार को रजिस्ट्रार प्रो. सी.पी. अग्रवाल, निदेशक डॉ. अलक नन्दा शर्मा ने किया।
निदेशक डॉ. अलकनन्दा ने बताया कि एप्लीकेशन से व्यापारी सिल्वर, गोल्ड, कोपर एवं ब्रास की कीमतों के दैनिक उतार चढ़ाव की जानकारी पूर्वानुमान लगा सकेंगे। इससे इन धातुओं के व्यापार में सुविधा एवं लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। इस एप्लीकेशन को एन्ड्रोयड द्वारा इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। मुख्य अतिथि ज्योतिष विद् हरीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि आज का दिवस महत्वपूर्ण है क्योकि पृथ्वी सूर्य के सबसे नजदीक है जो उर्जा का घोतक है। व्यापार जगत में ज्योतिष अहम भूमिका निभाता है। इस एप्लीकेशन को ज्योतिष के छात्र मिहीर खत्री तथा निदेशक अलकनन्दा ने तैयार किया। धन्यवाद गोपाल कृष्ण दशोरा ने किया तथा संचालन मुकेश चौबीसा ने किया।