नामांकन का आखिरी दिन
उदयपुर। पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण में नामांकन के आखरी दिन मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन दाखिल करने सुबह से अभ्यलर्थियों की रेलमपेल रही। सुबह से प्रत्याशियों का समर्थकों के साथ पहुंचने का क्रम शुरू हुआ। कलेक्ट्री में भाजपा और कांग्रेस के कई नेता सुबह से डेरा जमाए बैठे रहे। कांग्रेस देहात जिलाध्य्क्ष लालसिंह झाला ने भी जिला परिषद सदस्य के लिए वार्ड 42 से नामांकन भरा।
सुबह से जिला परिषद के 17 और पंचायत समिति बडग़ांव, भींडर, गोगुंदा, कोटड़ा, सायरा और सेमारी के 110 वार्डों के लिए नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। कलेक्ट्री में सुबह से जिला परिषद सदस्य के पर्चे जमा हो रहे हैं। गांवों के चुनाव हैं इसलिए यहां अधि• सं या में प्रत्याशी समर्थकों को नहीं ला रहे हैं। कलेक्ट्री में भाजपा नेता रजनी डांगी, गीता पटेल, मोतीलाल डांगी मौजूद रहे वहीं कांग्रेस के रघुवीर मीणा, दिनेश दवे, मनीष श्रीमाली आदि नेता सुबह से जमे थे।
कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने जिला परिषद सदस्य के लिए अपना नामांकन ढाई बजे दाखिल किया। करीब डेढ़ बजे वे समर्थकों के साथ चेतक से कलेक्ट्री के लिए जुलूस के रूप में निकले। भारी संख्याब में समर्थकों के साथ झाला कलेक्ट्री पहुंचे जहां उन्होंाने नामांकन दाखिल किया।