उदयपुर। पेसिफिक टेक्स फ्रेटर्निटी क्रिकेट टुर्नामेन्ट-2015 के फाइनल मैच में आज आयकर विभाग ने सीए शाखा को 28 रन से हरा कर पेसिफिक टेक्स फ्रेटर्निटी क्रिकेट टूर्नामेन्ट-2015 ट्रॅाफी पर कब्जा किया।
उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव यशवन्त कोठरी ने बताया कि फील्ड क्लब में खेले गये फाइनल मैच में आज पहले खेलते हुए आयकर विभाग की टीम ने 20 ओवर में 235 रन बनाये। विभाग की ओर से अचल दुबे ने 11 छक्कों की सहायता नाबाद 100 रन बनाए। इसके जवाब में सीए शाखा 20 ऑवर में 207 रन ही बना पाई। सीए शाखा के अदब बाबेल द्वारा बनाये गये 108 रन भी काम नहीं आये।
सीए शाखा के अध्यक्ष सुनील बडाला ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एलएस नलवाया थे। जिन्होंने आयकर विभाग को ट्रॉफी प्रदान करने के साथ ही अदब बाबेल को मैन ऑफ द टुर्नामेन्ट, अमित अग्रवाल को बेस्ट बेट्समेन, हेमन्त पाण्डा को बेस्ट बॉलर, हेमपाल चौधरी व जितेन्द्र चित्तौड़ा को बेस्ट फिल्डर पुरस्कार से सम्मानित किया। अंत में टेक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल ओरडिय़ा ने धन्यवाद दिया।