राशमी से पांच संदिग्ध को हिरासत में लेने का मामला, मदनी चैनल के लिए करते हैं काम
उदयपुर। चित्तौडग़ढ़ में होने वाले हिन्दू सम्मेसलन से पूर्व सतर्कता के चलते राशमी थाना क्षेत्र से हिरासत में लिए गए पांचों व्यक्तियों की पहचान इस्लाम के प्रचारक के रूप में हुई है। वे दावते-इस्लामी नामक संस्थाप के मदनी चैनल के लिए काम करते हैं।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने शुक्रवार रात जम्मू -कश्मीर के तीन व्यक्तियों सहित उदयपुर व राजसमंद के एक-एक युवक को हिरासत में लिया था। दो दिन की पूछताछ के बाद पता चला कि ये पांचों युवक देशभर में इस्लाम के तौर-तरीके, उसकी जानकारी, नमाज के मायने व उसे पढऩे के सही तरीके बताते हैं। पुलिस को यह जानकारी पांचों युवकों के परिजनों से मिले दस्तावेज से हुई है। पांचों युवकों को हिरासत में लेने के बाद जिला पुलिस, सीआईडी, सेंट्रल आईबी सहित दो गुप्त एजेंसियों ने पांचों से अलग-अलग पूछताछ की है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस दस्तावेजों की जांच कर रही है।
वाट्सअप पर वायरल : राशमी थाना पुलिस की कार्रवाई होते ही उदयपुर, चित्तौडग़ढ़ व राजसमंद में इनके पकड़े जाने की खबर फैल गई। देखते ही देखते यह व्हाट्सअप पर भी वायरल हो गई। राशमी थाना पुलिस ने कुछ संगठनों की शिकायत पर कार्रवाई कर पांचों युवकों को हिरासत में लिया। अज्ञात व्यक्ति ने पांचों युवकों को पुलिस हिरासत में लिए गए फोटो को वाट्सअप पर वायरल कर दिया।
यह था मामला : शुक्रवार शाम कहासुनी होने पर राशमी पुलिस ने पांचों युवकों को संदिग्ध बताकर हिरासत में लिया था। पुलिस की पांच अलग-अलग एजेंसियों ने पूछताछ की। शनिवार रात कपासन डिप्टी मुकेश सांखला ने कपासन ले जाकर पूछताछ की। रविवार सुबह इन्हें जिला मु यालय पर लाया गया, जहां उन्हें चन्देरिया थाने में रखा गया। आला पुलिस अधिकारी, सीआईडी, सेंट्रल आईबी, इंटेलीजेंस ब्यूरो जोन टीम के डीएसपी बृजलाल समेत सीआईडी अधिकारियों ने भी इनसे पूछताछ की। पूछताछ में इन लोगों के बताए गए पतों पर पुलिस ने जम्मूक-कश्मीर पुलिस व अन्य एजेंसियों के जरिये वेरिफिकेशन की कवायद शुरू की।
वर्जन…
राशमी में मिले पांच व्यक्तियों में से तीन जम्मूज-कश्मीर, एक उदयपुर व एक राजसमंद के रहने वाले हैं। गुप्तचर एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं। अभी तक पांचों के किसी आंतकी ग्रुप से जुड़े होने की जानकारी नहीं मिली है।
प्रसन्न कुमार खमेसरा, (एसपी चित्तौडग़ढ़)
हिरासत में लिए गए पांचों युवकों से पूछताछ की जा रही है। युवकों के परिजनों से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अब तक जो सामने आया है उसके आधार पर पांचों इस्लाम के प्रचारक है, जो कि मदनी चैनल के लिए काम करते हैं।
विजय सिंह, चंदेरिया थानाधिकारी