udaipur. इस सीजन की सबसे सर्द रात से गुजरे उदयपुरवासियों के कानों में जब विश्वप्रसिद्ध प्रख्यात सरोद वादक अमजद अली खान एवं उनके दोनों सुपुत्र अमान अली और अयान अली खान के सधे हुए सुर गुंजायमान हुए तो मानों सर्दी कहीं भाग गई और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा।
जब अमज़द अली खां साहब ने सरोद पर तान छेड़ी तो सिहरन के बजाय गर्मी पैदा कर दी. संगीत की लहरें पैदा कर उदयपुरवासियों को स्पंदित कर दिया. मौका था महाराणा कुंभा संगीत परिषद के स्वर्ण जयंती अवसर पर नगर परिषद के टाउनहाल स्थित सुखाडि़या रंगमंच सभागार का। शाम 6 बजे से ही यहाँ श्रोताओं का आना शुरू हो गया था. कार्यक्रम के शुरू होने के नियत समय 7 बजे तक तक तो हॉल खचाखच भर चुका था. श्रोताओं में खां परिवार के सरोद वादन को सुनने मानो जन सैलाब उमड़ आया था. रंगमंच के पास लगी प्रदर्शनी में भी लोगों की खासी भीड़ रही. सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह ने मौके का जायजा लिया. कार्यक्रम का संचालन अनीता नायर ने किया.
hindi news
udaipur news