– फरार आरोपी यूपी का हिस्ट्रीशीटर, उदयपुर में भी दर्ज है दस से अधिक मामले
उदयपुर। हिरणमगरी थाना पुलिस व स्पेशल टीम ने मंगलवार को कार्रवाई कर अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी वहां से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। फरार मुख्य आरोपी यूपी का हिस्ट्रीशीटर बताया गया है जो लंबे समय से उदयपुर में रह रहा है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को स्पेशल टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि मादड़ी से एकलिंगपुरा के बीच यूपी हाल मादड़ी, उदयपुर निवासी मलखान सिंह अवैध हथियार बेचने के लिए घूम रहा है। स्पेशल टीम प्रभारी गोवर्धनसिंह, योगेश व टीम के सदस्य सहित हिरणमगरी पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी की तलाश की, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते युवक को हिरासत में लिया। पुलिस को देख कर मुख्य आरोपी वहां से भाग गया। पकड़ में आए आरोपी की तलाशी पर एक पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं का नाम केसरपुरा, एकलिंगपुरा निवासी हीरालाल पुत्र हुकमीचंद डांगी बताया। हीरालाल ने बताया कि भागने वाला आरोपी मलखान है, जो हथियारों की स्पलाई करता है। उसी से उसने यह पिस्टल ४० हजार रूपए में खरीदी थी।
यूपी का हिस्ट्रीशीटर है मलखान
बताया गया कि मलखान मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। वहां मलखान की हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद वह भागकर उदयपुर आ गया। लंबे समय से वह उदयपुर में रह कर गैरकानूनी काम कर रहा था। मलखान के खिलाफ उदयपुर शहर के अलग अलग थानों में दस मामले दर्ज है। मलखान ने लगभग दो साल पहले गुलाबाग रोड पर भी जमीनी विवाद के चलते फायरिग की थी।
पुलिस पर फायरिंग की सूचना गलत
बताया गया कि पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी। उसी दौरान मुख्य आरोपी मलखान पुलिस को देखकर खेतों में कूदकर भाग गया। इससे वहां काम कर रहे किसानों में भगदड़ मच गई। उसी दौरान पुलिस पर फायङ्क्षरग की अफवाह फैल गई। पुलिस का कहना है कि मौके से हथियार बरामद किया जिससे वहां काम कर रहे लोग घबरा गए। इस बात की अफवाह उड़ गई।