पंचायत चुनाव 2015
उदयपुर। पंचायतीराज चुनाव 2015 के प्रथम चरण का मतदान 16 जनवरी को पूर्ण शांतिपूर्ण रहा। जिले के सेमारी पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 5 बूथों पर 4977 मतदाताओं में से प्रातः 11 बजे तक 700 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विद्यालय प्रांगण में मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया।
इस प्रकार सेमारी पंचायती समिति के कुराडिया ग्राम पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कुल 4 बूथ पर मतदान किया जा रहा था। मतदान केन्द्र पर कुल 2836 मतदाताओं में से दोपहर 12 बजे तक कुल 539 लोगों द्वारा मतदान किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरखण्ड का खेड़ा के 4 पोलिंग बूथ पर 3020 मतदाताओं में से दोपहर 12.30 बजे तक 650 मत डाले गए तथा ग्रामीणों द्वारा उत्साह के साथ अपने मताधिकारों का प्रयोग किया।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पाल सराड़ा में दोपहर 1 बजे तक 2987 मतदाताओं में से 932 लोगों द्वारा मतदान किया गया। इस केन्द्र पर महिलाओं द्वारा समूह में आकर बड़े उत्साह के साथ मतदान किया जा रहा था तथा कई बजुर्ग महिलाएॅ भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए देखी गई। सेमारी पंचायत समिति के बलुआ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दोपहर 2 बजे तक 3372 में से 1016 तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तूम्बड़ा तालाब (सदगड़ी उपरला फलां) में 3 बजे तक 2143 मतदाताओं में से 1034 लोगों द्वारा मतदान किया गया।
पंचायत समिति सेमारी की समस्त ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज चुनाव 2015 को लेकर उत्सव एवं उत्साह का माहौल देखा गया तथा व्यवस्था में लगे समस्त अधिकारी व कर्मचारी भी चुनाव के सफल आयोजन हेतु समर्पण भाव से कार्य व सहयोग करते देखे गए। भीण्डर पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान के प्रति आमजन में अच्छा खासा उत्साह देखा गया। मेनार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक मतदान केन्द्र पर अपराह्न तीन बजे तक 46.81 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। यहां वृद्ध कन्हैयालाल (80) ने लाठी के सहारे पहुंचकर लोकतंत्र के प्रति फर्ज अदा किया। यहीं के एक अन्य बूथ संख्या 146 पर तीन बजे तक 40 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।