राष्ट्रीय इंटर जोन महिला खो-खो, ख्यातनाम खेल हस्तियों का सम्मान
उदयपुर। राजस्थाअन विद्यापीठ की मेजबानी में राष्ट्रीय इंटर जोन महिला खो खो प्रतियोगिता का खिताब बहुत रोमांचक मुकाबले में कालीकट विवि कालीकट ने पंजाब विवि पटियाला को 3 अंकों से परास्त कर विजय हासिल की। शनिवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रतापनगर परिसर में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम पर महिला खो खो प्रतियोगिता का समापन हुआ। कालीकट विवि ने पंजाब विवि पटियाला को 3 अंकों से हरा प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समारोह के मुख्य अतिथि महाराणा कृषि महाविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ.पी. गिल थे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने की। विशिष्टग अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के ऑब्जिर्वर डॉ. सीएस ग्रेवाल चण्डीगढ़, सामाजिक कार्यकर्ता आरके धाबाई, राष्ट्रीय खो खो संघ के महासचिव सुरेश शर्मा, डॉ. भूपेन्द्र सिंह चौहान ने विजेता टीम को प्रमाण पत्र एवं विनर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि किसी को भी अपने मानव जीवन को सफल बनाने के लिए तीन शक्तियों की बहुत जरूरत होती है वो है मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक और इन तीनों शक्तिों को हम प्राप्त करना है तो हमें खेल से जुड़ना पडेगा। विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि प्रथम स्थान पर कालीकट विवि, द्वितीय पर पंजाब विवि पटियाला, तृतीय पर मैंग्लोर विवि एवं चौथे पर मुम्बई विवि विजयी रही।
उदयपुर की बेटियों का सम्मान : प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि खेल जगत में अपना योगदान देने वाली पॉवर लिफ्टर माला सुखवाल एवं कुश्तीप में चांदनी गौड़, राष्ट्रीय बाक्सर विनिशा जोशी का विश्वविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह एवं सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
इनके बीच हुआ कड़ा मुकाबला : स्पोर्ट्स बोर्ड के निदेशक प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि खो खो प्रतियोगिता के समापन अवसर पर फाइनल के लिए दो मैच खेले गए। पंजाब विवि दूसरे स्थान पर रही वही मैंग्लोर विवि ने मुम्बई विवि को 1 अंक से हरा तीसरे स्थान पर रही तथा मुम्बई विवि चौथे स्थागन पर रही।