अयान और अमान अली खान के सरोद वादन ने किया अभिभूत
उदयपुर। आईआईएम उदयपुर के सांस्कृतिक उत्सव ऑडेसिटी के दूसरे दिन प्रतिभागियों के लिए डेमिस्ट्रीफाई हुआ। इसके तहत प्रतिभागियों को करणी माता मंदिर से स्टार्ट कर संतोष दाल बाटी पर रुकना, गणगौर घाट का पानी पीकर सेलिब्रेशन मॉल में सेल्फी खींचने के बाद गुलाबबाग के चक्कर लगाकर फतहसागर में क्यूब के साथ एक तस्वीक क्लिक कर वापस कैम्पस पहुंचकर अपना पुरस्कारर लेना था।
दूसरे दिन दोपहर में सोलो डांस कम्पीटिशन भी हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने कन्टेम्परेरी, हिप हॉप, फोक डांस, बॉलीवुड आदि की प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुतियों ने निर्णायकों और दर्शक दीर्घा में मौजूद सभी को खूब लुभाया। प्रतियोगिता में मजे और रचनात्मकता के लिए फेस पेंटिंग कम्पीटिशन भी हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्पिकमैके के तहत प्रख्यात सरोद वादक अयान अली खान और अमान अली खान की प्रस्तुुतियां रहीं। विजय घाटे ने तबले पर संगत दी। कार्यक्रम की शुरूआत यस बैंक के वरिष्ठ अध्यक्ष मनीष वोरा ने दीप प्रज्वदलन के साथ की। कलाकारों ने न सिर्फ दर्शकों को अपनी प्रस्तु्तियों से अभिभूत किया बल्कि उन्होंने अपनी अंगुलियों की बखूबी कारीगरी पेश की। प्रस्तुिति के दौरान पूरे हॉल में करीब 3 घंटे तक पिन ड्रॉप साइलेंस रहा सिवाय सरोद पर चलती उंगलियों से निकले स्वरों के। दो दिनों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रात्रि में रॉकबैंड परिक्रमात ने अदभुत प्रस्तुंति दी।